तिहाड़ से छूटे अजय चौटाला, हिस्सा बनेंगे बेटे की ताज़पोशी का
1 min read
Image credit:Social Media@Google
नई दिल्ली (27 अक्टूबर 2019) डेस्क 05:00 AM IST
इस बार की दीवाली चौटाला परिवार के लिए एक नहीं दो-दो खुशियां मिली हैं। बेटे की ताज़पोशी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जेबीटी टीचर भर्ती घोटाले में जेल गए अजय चौटाला को दो हफ्ते की पैरोल मिल गयी है। जेल से दो हफ्ते की छुट्टी मिलने के बाद आज चौटाला को रविवार सुबह तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया जाएगा।
मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा, इनेलो ने दुष्यंत को बाहर निकाला, लेकिन दुष्यंत ने मात्र 11 महीने में ही नई पार्टी बना कर राज्य में दस सीटें भी जीत लीं है।

अजय चौटाला ने बताया कि दुष्यंत हर बात को मुझसे सांझा कर राय ज़रूर लेतें हैं। भाजपा के साथ गठबंधन से पहले भी दुष्यंत ने मुझसे सहमति ली थी। बता दें कि बीजेपी से गठबंधन से पहले दुष्यंत चौटाला ने तिहाड़ जेल में अपने पिता से मुलाकात की थी और माना जा रहा था कि इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच बीजेपी से समझौते को लेकर मंथन हुआ था।