पंचकूला आप प्रत्याशी के लिए दिल्ली के विधायक तोमर ने की वोट की अपील
1 min read
चंडीगढ़ (19 अक्टूबर 2019) डेस्क17:00 IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन के दौरान आज दिल्ली के त्रिनगर क्षेत्र के विधायक जितेंदर तोमर ने आमआदमीपार्टी के पंचकूला प्रत्याशी योगेश्वर शर्मा के लिए ने वोट मांगे।

दिल्ली के त्रिनगर विधायक ने कहा 21 तारीख को होने वाले मतदान में पंचकूला से ज्यादा से जयादा वोट आम आदमी पार्टी के दें ताकि आने वाले समय में जन प्रतिनिधि पंचकूला में दिल्ली की तर्ज़ पर विकास हो पाए।